छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं के छात्रों का इंतजार आज खत्म हो गया | दसवीं में निशा पटेल ने 99.33% प्रतिशत अंकों के साथ वहीं 12वीं में योगेंद्र वर्मा ने 97.40% अंकों के साथ टॉप किया है| दसवीं का रिजल्ट 68.20प्रतिशत और बारहवीं का 78.43 प्रतिशत रहा है| जहां दसवीं में तीन लाख 88 हजार छात्र और 12वीं में दो लाख 66 हजार छात्रों ने परीक्षा दी थी|
दसवीं की निशा पटेल रायगढ़ से 12वीं के टॉपर योगेंद्र वर्मा मुंगेली के हैं|
10वीं 12वीं के रिजल्ट छत्तीसगढ़ बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर जाकर देख सकते हैं|
0 टिप्पणियाँ