दीवानगंज में बेटे ने ट्यूबवेल पर सो रहे पिता प्यारेलाल की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी| शुक्रवार सुबह चारपाई पर खून से लथपथ हालत में प्यारेलाल का सुबह शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया पुलिस ने आरोपी कल्लू को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है| गुरुवार की रात को पिता और पुत्र के बीच ज़मीन बिक्री के 40 लाख रुपए के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था उसके बाद प्यारे लाल रावत रोज की तरह खेत में ट्यूबवेल पर सोने चले गए|
सुबह प्यारेलाल का शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया| परिजनों ने कल्लू पर हत्या करने का अंदेशा लगाया उप तत्वों के आधार पर कल्लू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने घटना स्वीकार कर ली उसके बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया पूरा मामला मोहनलालगंज क्षेत्र के दीवानगंज गांव का है | पुलिस ने बताया कल्लू अपराधी प्रवृत्ति का है| और उस पर अपनी पत्नी की हत्या का भी मामला दर्ज है| बीते कुछ महीनों पहले कल्लू 3 साल जेल में रहने के छूटकर आया था
0 टिप्पणियाँ