सूरत सिविल अस्पताल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चाचा क्रांतिलाल मोदी पहचान छुपाकर इलाज करा रहे थे| जब अस्पताल स्टाफ को पता चला तो हड़कंप मच गया | सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री के चाचा क्रांतिलाल मोदी पहचान छुपाकर इसलिए इलाज करा रहे थे| की उनकी वजह से किसी को कोई समस्या ना हो और उनका अतिरिक्त ख्याल ना रखा जाए| उन्होंने खुद की पहचान छुपाने की कोशिश की जिससे पीएम के रिश्ते की बात सर्वजनिक ना हो | वह यूरिन इन्फेक्शन समस्या के चलते शिविर अस्पताल पहुंचे थे| आपको बता दे प्रधानमंत्री के भाई और परिवार के दूसरे अन्य सदस्य सामान्य जीवन जी रहे है|
0 टिप्पणियाँ