Ticker

12/recent/ticker-posts

अरविंद केजरीवाल के रोड शो में लगे मोदी मोदी के नारे, आप विधायक ने थामा बीजेपी का दामन

दिल्ली में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रोडशो में मोदी मोदी के नारे लगे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करावल नगर में रोडशो कर रहे थे और रोडशो के दौरान उनके सामने मोदी-मोदी के नारे लगे।

आम आदमी के विधायक ने थामा बीजेपी का हाथ

इस बीच आम आदमी पार्टी के एक और विधायक ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिजवासन से आम आदमी पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीतने वाले देवेंद्र सहरावत सोमवार को बीजेपी में शामिल हो गए। आपको बता दें कि सहरावत को कुछ महीने पहले आम आदमी पार्टी ने अपनी प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया था। पार्टी ने सहरावत पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया था।
दिल्ली की सातों सीटों 12 मई को होना है मतदान

दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर 12 मई को मतदान होना है और चुनाव प्रचार के लिए अब सिर्फ 4 दिन का ही समय बचा हुआ है। दिल्ली में इस बार तिकोना मुकाबला नजर आ रहा है, भारतीय जनता पार्टी की सीधी टक्कर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के साथ है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ