Ticker

12/recent/ticker-posts

लखनऊ लोकसभा सीट की बेसिक जानकारी

लखनऊ लोकसभा सीट जिसके अंतर्गत 5  विधानसभा क्षेत्र आते हैं जिसमें लखनऊ पूर्व,लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर,  लखनऊ मध्य, और लखनऊ कैंट सीट आती है!

अगर बात करे लखनऊ लोकसभा सीट की तो यहां पर 1991 से अब तक बीजेपी का ही कब्जा है यहां से 5 बार अटल बिहारी वाजपेई सांसद रहे लखनऊ अटल बिहारी बाजपेई की कर्मस्थली रही है यही कारण है यह बीजेपी की सुरक्षित सीट  है
   
.
राजनाथ सिंह 2014 से यहां के सांसद हैं उन्होंने तत्कालीन कांग्रेस नेता रीता बहुगुणा जोशी को 2,72,749 वोटों  के बड़े अंतर से हराया था

लखनऊ के अंतर्गत दो लोकसभा सीट  आती है

  लखनऊ लोकसभा सीट (सामान्य श्रेणी)

मोहनलालगंज लोकसभा सीट (सुरक्षित सीट)

नोट - लखनऊ जिले में 8 ब्लॉक आते हैं- गोसाईगंज, मोहनलालगंज, सरोजनी नगर, चिनहट, बख्शी का तालाब, माल, काकोरी, मलिहाबाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ