Ticker

12/recent/ticker-posts

नामदारों ने भारत की गरीबी को दुनिया में ब्रांड की तरह बेचा है  पीएम मोदी


पीएम मोदी ने ग्‍वालियर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 2019 के इस चुनाव में एक तरफ महामिलावट करने वालों की गाली-गलौज, झूठ और प्रपंच है और दूसरी तरफ अपने इस सेवक पर जनता का विश्वास है।

किसानों को बैंकों के नोटिस आ रहे हैं

पीएम ने कहा कि यहीं ग्वालियर में नामदार ने कहा था कि 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ़ नहीं तो मुख्यमंत्री साफ़। लेकिन आज पता चल रहा है कि किसानों को बैंकों के नोटिस आ रहे हैं, लेकिन नामदार के 10 दिन नहीं आ रहे। आज मध्य प्रदेश में नामदारों के जो बड़े-बड़े पोस्टर लगे हैं ना। टीवी में न्याय न्याय का राग ये सुनाते हैं, उसके लिए पैसा गरीब बच्चों के मुंह से निवाला छीनकर जुटाया गया है।

भारत की छवि सांप-सपेरे वाले देश की बनाई गई थी
पीएम मोदी ने कहा कि नामपंथी, वामपंथी, दाम दमन पंथी राजनीति ने हमेशा देश में विकास की गति को रोका है। नामदार दुनिया के नेताओं को भारत की गरीबी दिखाने के लिए लाते थे। इन लोगों ने भारत की गरीबी को दुनिया में ब्रांड की तरह बेचा है। इन्होंने भारत की छवि सांप-सपेरे वाले देश की बनाई थी और आज भी बना रहे हैं। आज विदेशी मेहमान आते हैं, गंगा आरती की तस्वीर देखने, कुंभ की दिव्यता और भव्यता देखने। हमने भारत का गौरव दिखाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ