Ticker

12/recent/ticker-posts

विभिन्न एग्जिट पोल में विपक्ष का एक बार फिर से सफाया| जाने क्या हैl 8 एजेंसियों के आंकड़ों का औसत

सातवें और आखरी चरण का मतदान संपन्न होने के साथ ही एग्जिट पोलों का दौर शुरू हो गया हैl विभिन्न न्यूज़ एजेंसियों द्वारा किस राजनीतिक दल को कितनी सीटें मिलेंगी इसका अपना-अपना अनुमान एग्जिट पोल पेश किया गया हैl अधिकतर (अनुमान) एग्जिट पोल ने फिर से एनडीए सरकार को पूर्ण बहुमत से आने के संकेत दिए हैंl

सभी पार्टियां अपनी अपनी जीत के दावे कर रही हैं उनके दावे कितने सही उतरते हैंl यह तो 23 मई  गुरुवार को सामने आ जाएंगेl तब तक नजर डालते हैंl विभिन्न (अनुमान) एग्जिट पोल एजेंसियों के अनुमानों के औसत का

विभिन्न एग्जिट पोल का दावा बड़ी आसानी से बहुमत हासिल कर लेगी एनडीएl  एजेंसियों के आंकड़े (अनुमान) के औसत का गणित

एनडीए+287+305+306+288+336+350+267+313= 2452 /8=306 सीटों का अनुमान

यूपीए+124+142+127+122+82++127+100+121=945/8=118.12 यानी कि 119 सीटों का अनुमान

अन्य+127+113+94+132+124+148+85+108=931/8=116.37 यानी कि  अन्य के खाते में 117 सीटो अनुमान

क्या कहते है|   विभिन्न एजेंसियों के (अनुमान) एग्जिट पोल के औसत

NDA यानी कि बीजेपी  सहयोगियों समेत=306

UPA यानी कि कांग्रेस सहयोगियों समेत=  119

 देश की अन्य सभी राजनीतिक पार्टियां  = 117

नोट  सभी आंकड़े 8  एजेंसियों के एग्जिट पोल के औसत से तैयार किए गए हैं। यह सभी अनुमान हैl असली नतीजे 23 मई गुरुवार को ही आएंगे|

                                      विशाल गुप्ता की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ