बिहार के गया जिले के शाहमीन तकिया इलाके में 14 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप के बाद मौत का सनसनी खेज मामला सामने आया है| 14 साल की बच्ची के साथ पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने रेप किया उसके बाद शनिवार रात अस्पताल मे बच्ची ने दम तोड़ दिया हैं| घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर रिश्तेदारों के बयान दर्ज किए हैं| मिली जानकारी के अनुसार पड़ोस में प्लंबर का काम करने वाले आरोपी ने 14 साल की मासूम बच्ची को पड़ोस के घर के पास सुनसान जगह पर ले जाकर रेप की घटना को अंजाम दिया| जानकारी के बाद रिश्तेदार और पड़ोसी घटनास्थल पर पहुंचे उन्होंने आरोपी की जमकर पिटाई की और आनन-फानन में मासूम पीड़िता को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया | जहां पीड़िता ने शनिवार की रात को दम तोड़ दिया| इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई| वहीं पुलिस ने बताया शव को पोस्टमार्टम भेज कर आरोपी की तलाश की जा रही है| आरोपी की पहचान कर ली गई है| वह झारखंड का रहने वाला हैं|
0 टिप्पणियाँ