राम नगरी अयोध्या भगवान राम की मूर्ति चुराने वाले चोर अजय शुक्ला ने खुद ही भगवान राम की बेशकीमती अष्टधातु की मूर्ति को वापस लौटाने आया |
(प्रतीकात्मक तस्वीर भगवान राम)
चोर अजय ने बताया जब से मूर्ति चुराई थी| तब से शरीर में अजीब सा दर्द हो रहा था और घबराहट के साथ-साथ रात में डरावने सपने आ रहे थे| सब कुछ बुरा ही हो रहा था|
भगवान राम की नगरी अयोध्या में 27 मई की दोपहर को भगवान राम की प्रसिद्ध 140 साल पुरानी अष्टधातु की मूर्ति चोरी हो गई थी| चोरी की यह घटना राम जन्म भूमि के नजदीक सबसे सुरक्षित स्थान युगल माधुरी कुंज मंदिर से हुई थी|
चोर मूर्ति को 5 दिनों तक अपने पास नहीं रख पाया और खुद ही युगल माधुरी कुंज मंदिर में पहुंचकर मंदिर के पुजारी राजबहादुर को भगवान राम की मूर्ति दे दी| मूर्ति पुजारी को देने के बाद चोर अजय का दर्द तो ठीक हो गया| मूर्ति मिल जाने से भक्तों में खुशी की लहर दौड़ गई| वहीं पुलिस ने मूर्ति चोर गोंडा निवासी अजय शुक्ला को अपने कब्जे में लेते हुए कानूनी कार्रवाई करके जेल भेज दिया है|
वही पुजारी ने कहा अब मूर्ति मिल गई है उसे अपने स्थान पर पूरी विधि विधान से पूजा करके पुनः स्थापित किया जाएगा|