परिवारवाद पर विपक्षी दलों को धेरने वाली बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने ताजा फेरबदल में अपने भतीजे आकाश आनंद को नेशनल कोऑर्डिनेटर और छोटे भाई आनंद कुमार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है| ऐसे में साफ हो रहा है, कि विपक्ष को परिवारवाद पर धेरने वाली मायावती भी परिवार वाद को पार्टी में जगह दे रही है| राजनीति में लंबे समय से परिवारवाद का विरोध करने वाली मायावती ने आनंद को सभी राज्यों में पार्टी को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी है, वही दानिश अली को लोकसभा में बसपा का नेता और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम जी गौतम को भी नेशनल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी गई हैं|
उपचुनाव को लेकर अहम चर्चा
सूत्रों के मुताबिक मौजूदा बैठक में उत्तर प्रदेश की 11 सीटों पर होने वाले चुनाव पर गंभीरता से रणनीति के साथ चर्चा की गई, संबंधित सीटों पर पहले ही उम्मीदवार तय कर लिए गए हैं| बैठक में शामिल होने से पहले पदाधिकारियों के मोबाइल, पेन, चाबियां, पर्स, चेन और ताबीज को बाहर करके एंट्री की गई| 11 सीटों पर उपचुनाव में बीएसपी बिना किसी गठबंधन के अकेले दम पर चुनावी मैदान में उतरेगी| हाल ही में 11 सीटों पर होने वाले उपचुनाव समाजवादी पार्टी से गठबंधन तोड़ने के बाद बीएसपी के लिए अहम है|
0 टिप्पणियाँ