कर्नाटक विधानसभा में हुए फ्लोर टेस्ट में मुख्यमंत्री एचडी कुमार स्वामी (कांग्रेस+जेडीएस) की गठबंधन सरकार विश्वास मत भी नहीं जुटा सकी' सरकार के पक्ष में 99 वोट के मुकाबले विपक्ष में 104 वोट पड़े इसी के साथ कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन सरकार विश्वास मत तक हासिल नहीं कर पाने के कारण फेल होकर 14 महीने में ही गिर गईl
कांग्रेस जेडीएस की अगुवाई वाली कुमार स्वामी सरकार 23 मई 2018 को बनी थी और आज मंगलवार 30 जुलाई 2019 को यह सरकार सदन में विश्वास मत हासिल न कर पाने के कारण गिर गई| कर्नाटक विधानसभा में कुल सदस्यों की संख्या 224 है इसमें से 204 विधानसभा सदस्यों ने विश्वास मत प्रक्रिया में भाग लेकर मतदान किया था| वहीं 19 बागी विधायकों ने मतदान प्रक्रिया मैं भाग नहीं लिया| इसी के साथ कर्नाटक में 21दिनों से चल रहे भारी सियासी नाटक का अंत हो गया| इसी के साथ 14 महीने बाद फिर से कर्नाटक में येदुरप्पा का मुख्यमंत्री बनना लगभग तय हैl
0 टिप्पणियाँ