लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ताओं के ऊपर सरकारी काम में बाधा डालने की धाराओं में एसडीएम सूर्यकांत त्रिपाठी ने मुकदमा दर्ज कराया हैl पूरा मामला उस समय का है जब तहसील के सभागार में किसान सम्मान निधि का फार्म जमा करने का काम चल रहा था. बिजली बिलों में बढ़ोतरी, वृद्धा अवस्था पेंशन, विधवा पेंशन कम मिलने समेत कई मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने तहसील के पार्क में तंबू लगा रखा था| लेकिन इसी दौरान बारिश के कारण पूरे पार्क में बरसात का पानी भर गया जिसके कारण भाकियू के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए तहसील के सभागार में पहुंच गए | बुधवार को यह पूरा धरना प्रदर्शन भारतीय किसान यूनियन संपूर्ण भारत गुट के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर विनीत सिंह की अगुवाई में किया जा रहा था| तहसीलदार ने प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर विनीत सिंह गौरा निवासी जिला अध्यक्ष अमित मिश्रा निवासी सैदापुर, समेत नौ लोगों समेत सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है|
0 टिप्पणियाँ