Ticker

12/recent/ticker-posts

बिना ब्याही (अविवाहित) बेटियों को भी मिलेगा पिता की पैतृक जमीन में हिस्सा

उत्तर प्रदेश- अविवाहित बेटियों को भी पिता की पैतृक जमीन में (अब) सामान हिस्सा देना होगा|
इससे संबंधित पुराने कानून  यूपी राजस्व संहिता के  विधेयक को चार संशोधन सहित   मानसून सत्र के आखरी दिन विधानसभा में ध्वनि मत से पास किया गया हैं|
जिसमें अविवाहित बेटी को पुत्र की तरह सामान हिस्सा और यादि उद्योग के लिए खेती की जमीन दी जाती है तो उसका उपयोग आसानी से बदला जा सकेगा| इसमें एक शब्द का प्रावधान है कि यदि उद्योगपति 3 साल तक  नहीं लगाता है तो इसका कारण बताते हुए उसे पुनः नवीनीकरण कराना होगा| अब किसान खेती की जमीन किसी व्यक्ति, फार्म और कंपनी आदि को  आसानी से खेती के लिए ठेके पर भी दे सकेगा |
अब साफ है की  अविवाहित बेटियों को भाई की तरह पिता की पैतृक संपत्ति में सामान हिस्सा मिलेगा |