मेंथा ऑयल

07.23AM IST | 22 Aug, 2019

1331.102.300.17%

आज का ट्रेंड
निम्न
1322.20
उच्च
1334.50
वोल्यूम
795
खुला
1326.00
पिछला बंद
1328.80
देश विदेश में मेंथा आयल की मांग बढ़ने से मेंथा के रेट में थोड़ी मजबूती, मेंथा आयल खपत वाले उद्योगों में मेंथा की मांग लगातार बढ़ रही जिससे आने वाले समय में मेंथा के रेट में बढ़ोतरी हो सकती है। फिलहाल इस समय बाजार में तेल की मांग पहले जितनी भी थी लेकिन अब ज्यादा हो गई जाने के कारण तेल के रेट में गिरावट दर्ज की गई थी लेकिन अब जैसे-जैसे बाजार में तेल की आवक घटेगी, तेल में मजबूती आती जाएगी।    फिलहाल जानकारों के मुताबिक तेल में लंबी छलांग के कोई आसार नहीं है ।  क्योंकि आवक की की तुलना में मांग 4 से 5% बढ़ने के ही आसार हैं ।  जिससे रेट में 30से 40 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से बढ़ोतरी हो सकती है ।


 सांभर ईटी