अच्छी नौकरी का का झांसा देकर पश्चिम बंगाल की एक लड़की को एक शख्स ने अपने चंगुल में फंसाकर, दिल्ली के जीबी रोड स्थित एक कोठे पर बेच दिया |
जहां उसे देह व्यापार के धंधे में ढकेल कर जबरन देह व्यापार कराया जाने लगा | लड़की एक नामी कंपनी में नेटवर्किंग बिजनेस में कार्य करती थी|, जिसे एक शख्स ने अच्छी नौकरी का झांसा देकर उसे दिल्ली लाकर जीबी रोड के कोठे पर बेच दिया| इस मामले का खुलासा उस समय हुआ जब भाई का एक दोस्त मस्ती करने दिल्ली के जीबी रोड स्थित एक कोठे पर गया, वहां उसकी मुलाकात दोस्त की बहन से कोठे पर हुई, दोनों ने एक दूसरे को पहचान लिया|, युवती ने पूरी कहानी बताई, मामला जानने के बाद उसके होश उड़ गए, फिर उसने दोस्त को फोन करके बताया कि उसकी बहन दिल्ली के जीबी रोड स्थित एक कोठे पर है|, फिर भाई दिल्ली आया और ग्राहक बनकर कोठे पर गया|, फिर उसने पूरी स्थिति को अपनी आंखों से देखाकर उसने महिला आयोग से संपर्क कर घटना की पूरी जानकारी दी, 8 अगस्त को की गई शिकायत के आधार पर दिल्ली महिला आयोग ने कमला मार्केट पुलिस के साथ मिलकर कोठे पर छापेमारी कर युवती को मुक्त करा लिया है| वहीं पुलिस ने कोटा संचालक को गिरफ्तार कर आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है |
पीड़िता के भाई ने दिल्ली महिला आयोग को बताया कि दिल्ली पहुंचने के बाद उसकी बहन का मोबाइल पहुंचकर बाहर हो गया इसके बाद परिवार ने कोलकाता में युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी |
वहीं पीड़िता ने पुलिस को बताया कि एक दिन उसकी मुलाकात एक महिला से हुई उसने उसे एक अन्य व्यक्ति रमजान से मिलवाया | पीड़िता ने बताया उस व्यक्ति ने उसे दिल्ली में अच्छी नौकरी दिलाने का भरोसा देकर दिल्ली लाकर उसे कोठे पर बेच दिया |
0 टिप्पणियाँ