लखनऊ- ग्राम समाज समेत सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे की बढ़ती शिकायतों के निपटारे पर नरमी बरतने के मामले में जिलाधिकारी ने सख्त नाराजगी जताते हुए चार तहसील के 12 लेखपालों के ऊपर प्रतिकूल प्रविष्टि की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं |
अवैध कब्जे को लेकर डीएम ने एसडीएम, तहसीलदार से लेकर लेखपाल, कानूनगो तक की जमकर क्लास ली, डीएम ने मोहनलालगंज, बख्शी का तालाब और सरोजनी नगर के एसडीएम को फटकार लगाते हुए नरमी बरतने के मामले में 12 लेखपालों के चरित्र पंजिका में प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज किए जाने के आदेश दिए हैं |
इसमें मोहनलालगंज से चार लेखपाल, बख्शी का तालाब सरोजनी नगर से तीन-तीन, सदर और मलिहाबाद तहसील से एक-एक नाम शामिल है |
क्या है मामला
जिले के विभिन्न हिस्सों में भूमाफिया द्वारा किए गए, अवैध कब्जे हटाने की समीक्षा में अब तक 243 हेक्टेयर में से केवल116 हेक्टेयर जमीन से अवैध कब्जे हटाने के मामले सामने आए हैं, जिससे नाराज डीएम ने 10 दिनों के अंदर शेष जमीन पर से अवैध कब्जे हटवा कर, भू-माफियों की नई सूची बनाने के निर्देश दिऐ हैं | वहीं डीएम ने कहा शासन के निर्देश के बाद भी तहसील में रात्रि विश्राम ना करने वाले एसडीएम, नयाब, तहसीलदार पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी|
जिले के विभिन्न हिस्सों में भूमाफिया द्वारा किए गए, अवैध कब्जे हटाने की समीक्षा में अब तक 243 हेक्टेयर में से केवल116 हेक्टेयर जमीन से अवैध कब्जे हटाने के मामले सामने आए हैं, जिससे नाराज डीएम ने 10 दिनों के अंदर शेष जमीन पर से अवैध कब्जे हटवा कर, भू-माफियों की नई सूची बनाने के निर्देश दिऐ हैं | वहीं डीएम ने कहा शासन के निर्देश के बाद भी तहसील में रात्रि विश्राम ना करने वाले एसडीएम, नयाब, तहसीलदार पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी|
0 टिप्पणियाँ