Ticker

12/recent/ticker-posts

संयुक्त राष्ट्र महासभा में कल शाम इमरान खान से पहले पीएम मोदी  का संबोधन, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

संयुक्त राष्ट्र महासभा में कल शुक्रवार भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों का संबोधन होगा। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 7:45 बजे महासभा को संबोधित करेंगे,  सूत्रों के मुताबिक इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय से रवाना हो जाएंगे, वहीं प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के बाद 3 देशों के राष्ट्रीय अध्यक्ष यूएन को संबोधित करेंगे इसके बाद फिर नंबर आएगा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का, यह तो साफ है इमरान खान के संबोधन के समय प्रधानमंत्री  यूएन महासभा में नहीं होंगे।
वही प्रधानमंत्री मोदी और इमरान खान के संबोधन से पहले देश में आतंकी  हमले को देखते हुए पूरे देश विशेषकर जम्मू कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है, इसी के मद्देनजर एनएसए अजीत डोभाल ने जम्मू कश्मीर में डेरा डाल दिया है।
 बता दे कि आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद जम्मू कश्मीर की शांति को देखते हुए पाक में बौखलाहट मची हुई है और इस बीच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुंह की खाने के बाद यूएन में इस मुद्दे को उठाने का पाकिस्तान के पास आखिरी मौका है।