राजधानी के लोहिया संस्थान में मंगलवार सुबह एक मरीज ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली।
इस समय लोहिया संस्थान सुरक्षा एजेंसियों पर लाखों रुपए खर्च कर रहा है फिर भी ऐसा कांड होना, सुरक्षा एजेंसियों पर भी सवालिया निशान उठाता है। जानकारी के मुताबिक लोहिया अस्पताल में गैस्ट्रो मेडिसिन विभाग में एक्यूट हेपेटाइटिस से पीड़ित सीतापुर निवासी 47 वर्षीय महेंद्र प्रताप सिंह ने अपनी बीमारी से परेशान होकर पांचवी मंजिल के बाथरूम में चादर के सहारे सुबह 9:00 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मरीज की आत्महत्या की खबर मिलते ही अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया प्रशासन ने तुरंत सूचना देकर पुलिस को बुलाया, फिलहाल पुलिस मरीज के खुदकुशी करने के कारणों की जांच कर रही है।
अस्पताल प्रशासन ने बताया
( डॉक्टर विक्रम प्रवक्ता लोहिया संस्थान)
कि सुसाइड करने वाला मरीज पिछले 5 दिनों से पीलिया समेत कई बीमारियों का इलाज करा रहा था। मंगलवार सुबह उसने बाथरूम में चादर के सहारे आत्महत्या कर ली। परिजनों के मुताबिक मरीज ने अपनी बीमारी से तंग आकर आत्महत्या की है।
फिलहाल पुलिस ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की भूमिका की जांच कर रही है।
कृपया क्लिक कर इसे भी पढ़ें- गोलीकांड में घायल शाहनवाज ने केजीएमयू में दम तोड़ा