Ticker

12/recent/ticker-posts

राजधानी बदमाशों ने छात्र को बंधक बनाकर 3 घंटे तक पीटा, 4 दिन बाद पुलिस ने किया केस दर्ज, दो गिरफ्तार

लखनऊ में बेखौफ बदमाशों का आतंक   रुकने का नाम नहीं ले रहा है, विगत 7 अक्टूबर  की रात 11:00 बजे लखनऊ के तालकटोरा थाना क्षेत्र में बीए के छात्र राहुल रंजन  सिंह को बंधक बनाकर 3 घंटे तक पीटने और उसके वीडियो फेसबुक पर वायरल करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर रविवार को गिरफ्तार कर  जेल भेज दिया है 

पीड़ित राहुल ने बताया कि घटना 7 अक्टूबर की रात 11:00 बजे की है, वह  मवैया के दुर्गा मंदिर के पास खड़ा था, उसी समय रहीम और उसके साथी वहां आ धमके उन लोगों ने उसकी कमर पर तमंचा सटाकर गोली मारने की धमकी देकर उसे जबरन बाइक में बैठा मवैया पुल के पास ले जाकर एक कार से बेसमेंट में ले जाकर,
इसराइल, समद और  प्रदुमन समेत अन्य मौजूद लोगों ने 3 घंटे तक बंधक बनाकर पीटा और उसका वीडियो बना लिया, जिसके बाद सुबह घर के बाहर फेक भाग गए। पीड़ित ने बताया इसराइल ने ए ब्लॉक के अपने घर लेकर वहां बेसमेंट में बंधक बनाकर साथियों समेत हाकी,डंडो, लात घुसो से पिटाई की,
जिसका उसके अन्य साथीयों ने वीडियो बनया, बता दें कि आप वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह उन लोगों ने उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और उससे अपने पैर भी छूआए।

 बता दे कि 5 दिन पहले ऐशबाग  के मालवीय नगर निवासी छात्र राहुल रंजन सिंह को बदमाशों ने अगवा कर उसकी 3 घंटे से ज्यादा समय तक पिटाई कर, सुबह घर के बाहर  फेक फरार हो गए थे, उसके बाद पीड़ित तहरीर लेकर थाने गया, लेकिन थाने में पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया, पीड़ित इंसाफ के लिए 4 दिन तक दर-दर भटकता रहा उसके बाद वीडियो वायरल होने के बाद शनिवार को तालकटोरा पुलिस ने केस दर्ज किया।  और अब सूचना है कि रविवार को पुलिस ने दो अपराधियों (इसराइल और शगुन) को गिरफ्तार कर लिया हैं, जानकारी के मुताबिक पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जेल में भेज, शेष अपराधियों की खोजबीन में जुटी है।


लेकिन सवालिया निशान उठता है कि  बीते 5 दिनों से बेखौफ बदमाश खुली हवा में घूमते रहे । और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही, क्या राजधानी में बढ़ते हुए अपराध पुलिस की इसी लापरवाही का नतीजा नही है।
(कुछ कारणों से हम आपको वायरल वीडियो नहीं दिखा सकते हैं)

 कृपया क्लिक कर पढ़ें-मोहनलालगंज ट्रेन से कटकर एक अज्ञात महिला की मौत,