Ticker

12/recent/ticker-posts

₹200 वसूली का वीडियो वायरल होने पर, दरोगा सिपाही निलंबित, इंस्पेक्टर लाइन हाजिर

ठाकुरगंज के रिंग रोड पुलिस चौकी पर तैनात  दरोगा वा हेड कॉन्स्टेबल ने ईट से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली वाले से ₹200 रिश्वत मांगी ट्रैक्टर ट्राली वाले ने ₹100 देने की पेशकश की लेकिन पुलिस वाले ने उसे लेने से इनकार कर  धमकाते हुए ₹200 रिश्वत मांगी चालक ने डरते हुए ₹200 दे दिए राहगीरों ने इसका वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने जांच के बाद वसूली के आरोप में चौकी इंचार्ज और सिपाही को निलंबित कर ठाकुरगंज इस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया है
एसएसपी कलानिधि नैथानी के अनुसार रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें ठाकुरगंज की रिंग रोड चौकी पर तैनात  सिपाही (मनजिंदर यादव) ईट से लदी ट्रैक्टर ट्राली के ड्राइवर से ₹200 वसूली करता हुआ, साफ दिखाई दे रहा है, पुलिसकर्मी ने पहले ट्रैक्टर ट्राली को रुकवाया चालक ने पुलिसकर्मी को ₹100 दिए पर सिपाही ने ₹200 से कम लेने से मना किया जिसके बाद चालक ने ₹200 निकालकर सिपाही को चुपके से दे दिए, तब पुलिसकर्मी ने उस गाड़ी को जाने दिया, मामले की जांच करने के बाद एसएसपी द्वारा आरोपी सिपाही के अतिरिक्त रिंग रोड चौकी इंचार्ज विजय सिंह व  इंस्पेक्टर ठाकुरगंज नीरज ओझा को भी लाइन हाजिर कर दिया गया हैl

राजधानी में वाहनों से अवैध वसूली कोई नई बात नहीं, ना या पहली घटना है इससे पहले ऐसे कई मामले प्रकाश में आए हैं उन पर कार्रवाई भी हुई है लेकिन  कार्रवाई से किसी ने सबक लिया यह जमीन पर तो नजर नहीं आता रविवार सुबह इस मामले का वीडियो बनाकर राहगीरों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था जिसके बाद हरकत में आए एसएसपी ने तत्काल मामले की जांच करा रिपोर्ट आने पर मामले से  जुड़े दरोगा व सिपाही को निलंबित कर इंस्पेक्टर ठाकुरगंज को लाइन हाजिर कर दिया है