उदयपुर । शिल्पग्राम में ऑर्गेनिक फार्मिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित ऑर्गेनिक महोत्सव में गाबा फ़ैशन शो आयोजित किया ।
मेवाड़ में कपड़ो को गाबा बोलते है इसलिए शो का नाम गाबा फ़ैशन शो रखा गया
गाबा फैशन शो में युवाओ ने विभिन्न राज्यों में बने कॉटन ओर खादी के कपड़ो में रैंप वॉक किया ।
फ़ैशन के इस दौर में हम हमारी देशी कपास छोड़ के विदेशी कपास की बुवाई करते है और उन्ही से बने कपड़े भी पहनते है,
(गाबा फैशन शो का वीडियो)
इस फेशन शो में स्वरूप बाईसा ग्रुप से प्रियंका रुक्मण राठौड़ ने भी हिस्सा लिया , साथ ही स्वदेश निर्मित खास तौर पर शुद्ध गाबा कपड़े के फैशन शो की हर कोई प्रशंसा कर रहा है, इस फैशन शो को कामयाब बनाने में आश्रुति पारिख, ईशानी वर्डिया ,शुभम आमेट, सहर पठान आदि की भूमिका रही।
नमस्कार दोस्तों खासतौर पर VS उन दोस्तों को समर्पित जो इस फील्ड में कुछ अच्छा करना चाहते हैं लेकिन उन्हें कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिलता है या फिर उनकी खबरों को उनके प्लेटफार्म पर किन्ही कारणों से जगह नहीं मिलती/ या दी जाती है, हम दोस्तो ने मिलकर एक पहल की है कि हर वह खबर जो आपके लिए महत्वपूर्ण है लेकिन किन्हीं कारणों से वह हर प्लेटफार्म पर जगह नहीं पाती VS उसे देश के अलग-अलग हिस्सों में फैले दोस्तों (पत्रकारो) के माध्यम से आप तक पहुंचाने की एक कोशिश कर रहा है । जिससे आप सूचित शिक्षित और जागरूक रहें।