राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में गुरुवार दिन-दहाड़े परीक्षा देकर लौट रही बीबीए की छात्रा को ऑटो सवार बदमाशों ने अगवा करने की कोशिश की,छात्रा के शोर मचाने पर वर्दीधारीयों ने ऑटो का पीछा कर ऑटो को शहीद पथ पर कुछ दूरी के बाद (हुसारिया चौरहे पर) रोककर महिला वर्दीधारी ने छात्रा को अपने पास खड़ी कर लिया, इसी बीच राहगीर ऑटो सवार बदमाशों को पीटने लगे पीड़िता ने महिला से कहा कि वह पुलिस को फोन कर दे, लेकिन वर्दीधारी ने उसे मना कर दिया, इसी बीच मौके का फायदा उठाकर बदमाश नौ दो ग्यारह हो गए।
बता दे कि गोमती नगर के विनय खंड में रहने वाली  21 वर्षीय पीड़िता गोमती नगर के पास एक निजी कॉलेज में बीबीए की छात्रा है, गुरुवार को पीड़िता इरम कॉलेज सेंटर से परीक्षा देकर वापस लौट रही थी, उसी समय ऑटो सवार चार बदमाशों ने उसके साथ छेड़छाड़ करने  साथ अगवा करने की कोशिश की शोर मचाने पर उसे हुसडिया चौराहे के पास छोड़कर बदमाश फरार हो गए।
पीड़िता के पिता के मुताबिक उच्चाधिकारियों से शिकायत करने को कहने के बाद पूरे मामले पर देररात गोमती नगर पुलिस ने उनसे संपर्क करने के बाद आश्वासन दिया कि कल सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पूरे मामले पर मुकदमा  दर्ज किया जाएगा।