Ticker

12/recent/ticker-posts

राजधानी दिनदहाड़े युवक को कार में बंधक बनाकर दबंगों ने पीटा, स्टेटस पर वीडियो लगाने से खुलासा हुआ

राजधानी लखनऊ में दबंगों के हौसले किस तरह बुलंद है आप इस खबर से अंदाजा लगा सकते हैं कि चिनहट इलाके  के कमता के पास एक व्यक्ति को कुछ बदमाश कार में बंधक बनाकर गरियाते धमकाते व पीटते रहे,
बेखौफ बदमाशों ने युवक की पिटाई का वीडियो भी बनाया, तो कुछ पहरेदारी करने में लगे रहे लगातार तीन मिनट पिटाई करने के बाद दबंग के एक साथी ने ही पीटने से मना किया, बदमाशों ने युवक की पिटाई करने के बाद उसे कार से सुनसान इलाके में फेंक दिया. तफ्तीश के बाद पुलिस ने पिटाई करने के आरोपी शुभम सिंह को गोमती नगर थाना क्षेत्र से देर रात पकड़ लिया, पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब आरोपी ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर युवक की पिटाई का वीडियो लगाया, जोकि देखते ही देखते वायरल होने लगा, बता दें कि यह वीडियो मुंशीपुलिया निवासी कार चालक विपिन का है,
पुलिस प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज के मुताबिक  आरोपी शुभम सिंह ने बताया कि वह दिल्ली में अपने एक परिचित राहुल की महिला दोस्त की गाड़ी चलाने वाले विपिन को पीट रहा था, आरोपी ने बताया विपिन वहां से चोरी करके भाग गया था, जो कि एक महीना पहले राहुल की महिला दोस्त के साथ लखनऊ में आया तलाश के बाद विपिन को कमता इलाके में कार में बंधक बनाकर पीटा था, फिलहाल पुलिस राहुल की उस महिला दोस्त को खोज कर रही है, 


वायरल वीडियो में आरोपियों ने पीड़ित को गरियाते वा धमकाते हुए कहा... जहां मैं खड़ा होता हूं वहां बोलने वाला कोई पैदा नहीं हुआ हैl ……  तु मुझे बोलेगा…..

फिलहाल एसएसपी ने प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर पूरे मामले की गहनता से जांच करने के आदेश दिए हैं वहीं प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज के मुताबिक या पूरा मामला थाना क्षेत्र का है।

नमस्कार दोस्तों      आवश्यक सूचना- महत्वपूर्ण खबरें पाने के लिए अपने ग्रुप में 7081257017 ADD करें।