Ticker

12/recent/ticker-posts

राजधानी सरोजनी नगर में टेंपो पलटने से ड्राइवर समेत तीन जख्मी

राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के नादरगंज इलाके में तेज रफ्तार टेंपो पलट गया, जिससे ड्राइवर समेत तीन सवारियां जख्मी हो गई, जिन्हें राहगीरों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से उन्नाव के सोहरामऊ निवासी ड्राइवर संतोष यादव समेत तीनों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
बता दें कि सोहरामऊ निवासी संतोष यादव शनिवार को टेंपो में 9 सवारियां बैठाकर सरोजनी नगर के नादरगंज पहुंचे, उसी समय नादरगंज चौराहे पर अचानक अनियंत्रित होकर टेंपो पलट गया, जिससे चालक संतोष समेत तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी है ।