Ticker

12/recent/ticker-posts

राष्ट्रपति ने अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया।

                        (छवि क्रेडिट ए एन आई)
महानायक अमिताभ बच्चन को आज रविवार राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया, फिल्म जगत के सर्वोच्च पुरस्कार को ग्रहण करने अभिनेता अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन व बेटे अभिषेक बच्चन के साथ गए हुए थे।
बता दें कि सितंबर माह में महानायक अमिताभ बच्चन को फिल्म जगत के प्रतिष्ठित पुरस्कार दादा साहब फाल्के पुरस्कार दिऐ जाने की घोषणा की गई थी, जिसे पिछले 23 दिसंबर को 66 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में दिए जाने का प्रावधान था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से बच्चन जी उस समारोह में भाग नहीं ले पाए थे जिसके कारण आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें राष्ट्रपति भवन में दादासाहब फाल्के पुरस्कार देकर सम्मानित किया । इस दौरान उन्होंने मुस्कुराते हुए पूछा किया सम्मान देना इस बात का इशारा तो नहीं कि अब मुझे काम बंद कर देना चाहिए, बच्चन जी के इतना कहते ही पूरा हाल ठहाकों से गूंज उठा।
बता दे इस समय अमिताभ बच्चन हिंदी सिनेमा जगत में 50 साल पूरा कर चुके हैं वह 77 साल के है उन्होंने फिल्मी दुनिया (1969) में वॉइस नैरेटर के रूप में मृदुला सेन की फिल्म भुवन शोम में अपनी आवाज देकर की थी। जिसके बाद उन्होंने 1969 में ही  फिल्म सात हिंदुस्तानी में डेब्यू के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी । उन्हें 2015 में देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है।