राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के माती गांव में दबंग गुड्डू प्रधान नामक व्यक्ति ने अवैध रूप से तालाब की जमीन पर कब्जा कर सड़क बनवाकर प्लाटिंग कर रहा था,
जिसे सूचना के बाद एसडीएम प्रफुल्ल त्रिवेदी व नायब तहसीलदार ने पहुंचकर जेसीबी मशीन से सरकारी जमीन गाटा नंबर 566 767 पर हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करते हुए पूरी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराते हुए अवैध रूप से बनी सड़क को भी तोड़ दिया है।
नमस्कार दोस्तों खासतौर पर VS उन दोस्तों को समर्पित जो इस फील्ड में कुछ अच्छा करना चाहते हैं लेकिन उन्हें कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिलता है या फिर उनकी खबरों को उनके प्लेटफार्म पर किन्ही कारणों से जगह नहीं मिलती/ या दी जाती है, हम दोस्तो ने मिलकर एक पहल की है कि हर वह खबर जो आपके लिए महत्वपूर्ण है लेकिन किन्हीं कारणों से वह हर प्लेटफार्म पर जगह नहीं पाती VS उसे देश के अलग-अलग हिस्सों में फैले दोस्तों (पत्रकारो) के माध्यम से आप तक पहुंचाने की एक कोशिश कर रहा है । जिससे आप सूचित शिक्षित और जागरूक रहें।