Ticker

12/recent/ticker-posts

बिजनौर- सीजीएम जज के सामने आरोपी की गोली मारकर हत्या, विपक्ष का सरकार पर हमला

उत्तर प्रदेश में अपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है, ताजा मामला बिजनौर की सीजेएम कोर्ट का है यहां एक हत्या के आरोपी शाहनवाज अंसारी को कोर्ट में पेशी के लिए आया था, लेकिन जैसे ही शाहनवाज के मामले में सुनवाई शुरू हुई, तभी कोर्ट परिसर गोलियों की तड़ तड़ आहट से गूंज उठा  
                       
(बिजनौर पुलिस मीडिया बाइट)
प्रदेश के बिजनौर जिले की सीजेएम कोर्ट के अंदर मुख्तार अंसारी के बेहद करीबी व बीएसपी नेता आहसान अहमद और उसके भांजे की हत्या के आरोपी शाहनवाज अंसारी की तीन हथियारबंद व्यक्तियों ने लगभग 25 26 राउंड फायरिंग करते हुए कोर्ट परिसर में ही गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद कोर्ट परिसर में  हड़कंप मच गया, कोर्ट के अंदर अफरा-तफरी के माहौल में भागने की कोशिश कर रहे सभी आरोपियों को कोर्ट परिसर के सिपाहियों ने पीछा कर पकड़ लिया, फ़ायरिंग उस समय हुई जब सीजेेएम योगेश कुमार  मामले की सुनवाई कर रहे थे, इस वारदात में सीजेएम बाल-बाल बचे, उन्हें स्टाफ समेत बचने के लिए छिपना पड़ा

क्या है मामला
शाहनवाज अंसारी पर आरोप है कि उन्होंने बीएसपी नेता 50 साल के हाजी एहसान खान व उसके भतीजे की इसी वर्ष मई में गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद उसने दिल्ली की कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था।

आज ही शाहनवाज को दिल्ली से बिजनौर लाया गया था
 जिसे आज ही दिल्ली पुलिस बिजनौर सीेजेएम कोर्ट लेकर आई थी जिसके बाद हाजी आहसान  खान के दो सहयोगी व उसके बेटे ने मिलकर हत्या के आरोपी शाहनवाज अंसारी की कोर्ट परिसर में ही अंधाधुंध गोली मारकर हत्या कर दी, जिसके बाद परिसर में मौजूद पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया इस पूरी कार्यवाही में आरोपियों की गोली से कचहरी का एक कर्मचारी भी जख्मी हो गया है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

घटना के बाद कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष ने लगातार सरकार पर हमलावर रुख अपनाते हुए ट्वीट किया-
इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश व केंद्र सरकार पर हमलावर रुख अपनाते हुए कहा-
बिजनौर में पेशी पर आये आरोपियों की जज के सामने सरेआम हत्या ने साबित कर दिया है कि प्रदेश की ‘एनकाउंटरवाली सरकार’ का बदमाशों पर कितना प्रभाव है. जहाँ माननीय न्यायाधीश को जान बचाकर भागना पड़ रहा हो, वहाँ आम नागरिक की सुरक्षा की बात करना बेमानी है.  

ये है डबल इंजन की सरकार का हाल! पत्नी खबर
  (पूर्व सीएम अखिलेश यादव का ट्वीट)

कानून व्यवस्था पर ट्वीट कर प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते भारत समाचार की ब्रेकिंग न्यूज़ को ट्वीट करते हुए लिखा-
(प्रियंका गांधी वाड्रा का ट्वीट)