मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के ऐशबाग इलाके में 6 महीने पहले (29 अप्रैल 2019) निकाह करने के बाद 23 नवंबर को उसे पति ने तीन बार तलाक-तलाक बोल उसे घर से बाहर निकाल दिया, उसके बाद पति ने उसे घर में रखने के नाम पर हलाला के लिए तांत्रिक 51 वर्षीय अनवर खान उर्फ निकाई बाबा के हवाले कर दिया तांत्रिक ने पीड़िता के साथ 3 दिनों तक रेप की घटना को अंजाम दिया. बता दें कि तीन तलाक और हलाला का यह राजधानी भोपाल में पहला मामला है.
(संकेतिक तस्वीर)
बता दें कि पीड़ित महिला बिस्मिल्लाह कॉलोनी में रहती है उसे दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाता था, विगत 23 नवंबर को उसके पति के साथ विवाद होने के बाद आरोप है कि उसके पति ने तीन तलाक दे दिया उसके बाद पीड़िता पर पूरी नजर रखने वाले 51 वर्षीय निकाई बाबा जिसका पीड़िता के घर में आना जाना था को ससुराल वालों ने फोन कर बुलाया पीड़िता के मुताबिक घर पहुंचने के बाद तांत्रिक निकाई बाबा ने कहां की पति ने तुम्हें तलाक दे दिया है, अब हलाला के लिए तुम्हें मुझ से संबंध बनाना पड़ेगा, जब पीड़िता ने पति से पूछा तो पति ने कहा शरीयत के अनुसार तीन बार तलाक-तलाक कहे तलाक दिया जाता है अब जो निकाई बाबा कहे वह करो,
बता दें कि पीड़ित महिला बिस्मिल्लाह कॉलोनी में रहती है उसे दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाता था, विगत 23 नवंबर को उसके पति के साथ विवाद होने के बाद आरोप है कि उसके पति ने तीन तलाक दे दिया उसके बाद पीड़िता पर पूरी नजर रखने वाले 51 वर्षीय निकाई बाबा जिसका पीड़िता के घर में आना जाना था को ससुराल वालों ने फोन कर बुलाया पीड़िता के मुताबिक घर पहुंचने के बाद तांत्रिक निकाई बाबा ने कहां की पति ने तुम्हें तलाक दे दिया है, अब हलाला के लिए तुम्हें मुझ से संबंध बनाना पड़ेगा, जब पीड़िता ने पति से पूछा तो पति ने कहा शरीयत के अनुसार तीन बार तलाक-तलाक कहे तलाक दिया जाता है अब जो निकाई बाबा कहे वह करो,
महिला की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ पुलिस ने मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियम 2019 की धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया है बता कि निकई उसे कहा जाता है जो तलाक का गवाह होता है वह बतौर लड़की के पिता के तौर पर सिग्नेचर करता है।