Ticker

12/recent/ticker-posts

लकड़ी चीरते समय आरा मशीन में गमछा फसा, कटकर मजदूर की दर्दनाक मौत

राजधानी लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र की ठाकुर टिंबर आरा मशीन में लकड़ी चीरते समय एक मजदूर का गमछा  मशीन की ट्राली में फस गया, युवक का शरीर घसीटते हुए मशीन के अंदर घुस गया, युवक की चीख सुनकर जब तक लोग मशीन बंद करते-करते तब तक आरा मशीन से कटकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
यह घटना बुधवार दोपहर 2:50 के लगभग उस समय घटी जब राम सुमेर एक लकड़ी के बोटे को नाप कर उसको आरा मशीन की ट्राली में चढ़ा रहा था उसी समय उसका गमछा लकड़ी चढ़ाने वाली ट्राली में फंस गया जिससे मशीन ने उसे अपनी ओर  खींच लिया मशीन को खींचता देख युवक बचाव के लिए चिल्लाने लगा जब तक लोग दौड़कर उसकी मदद करते तब-तक मशीन के आरे से कटकर मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई।सभी मजदूर इस घटने से सन्न रह गए मौके पर सन्नाटा पसर गया।
 बता दें कि पुलिस ने मृतक रामसुमेर के शव को पोस्टमार्टम के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया है। 55 वर्षीय रामसुमेर मूल रूप से गोरखपुर का रहने वाला है प मोती नगर निवाजखेड़ा में लंबे समय से रह कर ठाकुर टिंबर आरा मशीन में काम कर रहा था इस दुखद घटना के बाद से मृतक के घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।