यूपी के चित्रकूट जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र की एक किशोरी को गांव के ही 2 दबंगों ने अगवा कर आरोप के मुताबिक पीड़िता को शनिवार रात भर दुष्कर्म करने के बाद आरोपियों ने पूरे वाक्या को किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी दे, पीड़िता को छोड़ दिया,
( संकेतिक तस्वीर)|
पीड़िता जब सुबह बदहवास अपने घर पहुंची तो उसने सारा वाकया घरवालों को बताया जिसके बाद घरवालों ने पुलिस को सूचित कर मामला दर्ज कराया, जानकारी के मुताबिक सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपराध कर भाग रहे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लड़की को मेडिकल जांच के लिए बांदा के सरकारी अस्पताल में भेज दिया है। बता दे कि रैपुरा थाना प्रभारी राजेश कुमार ने तहरीर के आधार पर बताया कि एक गांव निवासी 17 वर्षीय लड़की शुक्रवार देर शाम गांव की खेतों की तरफ सोच के लिए गई हुई थी तभी गांव के ही दो युवक 25 वर्षीय अंगद और 21 वर्षीय भगौती ने उस को अगवा कर एक घर में बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म करते रहे, शनिवार सुबह इस शर्त पर उसे छोड़ा कि वह किसी को पूरी घटना नहीं बताएगी।
थाना प्रभारी के मुताबिक आरोपी युवक को अपहरण की धारा 366 सामूहिक दुष्कर्म की धारा 376 डी के साथ ही जान से मारने की धमकी की धारा 506 समेत पास्को एक्ट की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है