Ticker

12/recent/ticker-posts

लखनऊ एयरपोर्ट- 2 करोड़ 46 लाख 62 हजार के सोने के बिस्कुट के साथ, युवक गिरफ्तार

 लखनऊ एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क विभाग की आंखों में धूल झोंक कर दुबई से लखनऊ ढाई करोड़ के कीमत के सोने को लाया जा रहा था जिसे लखनऊ एयरपोर्ट पर तैनात सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने पकड़ कर सीमा शुल्क के नियमों के तहत जप्त कर लिया है।
लखनऊ एयरपोर्ट  पर सीमा शुल्क विभाग ने विमान संख्या 1x-194 (दुबई से लखनऊ) से उतरे एक यात्री सूरज कुमार (मलिहाबाद) को जब कस्टम विभाग के अधिकारियों ने  विश्वास सूचना के आधार पर रोककर जांच की तो यात्री के बैग से एक पाउच में छिपाकर रखे गए 50 सोने के 10-10 ग्राम के सिक्के बरामद हो गए।
(बरामद सोने के सिक्के)
अधिकारियों के मुताबिक बरामद सोने 5.83 kg की कीमत मौजूदा समय में रु . 2 , 46 , 69 , 360 / (दो करोड़ छियालिश लाख उनहत्तर हजार तीन सौ साठ रुपए) है ।

  एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक सोने को बड़ी चालाकी से छिपाया गया था यात्री द्वारा बरामद सोने को चेककर बैग समेत सीमा शुल्क के प्रावधानों के तहत जप्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।