जी एस आई सर्वे ऑफ इंडिया ने सोनभद्र में 3000 टन से अधिक सोना होने की खबर का खंडन किया है
उन्होंने कहा है कि मीडिया रिपोर्ट में चल रही खबर मैं जितना 16 बताया जाए उतना यहां नहीं है भूगर्भ वैज्ञानिकों ने सोने की मात्रा को लेकर कोई पुष्टि नहीं की थी।
नमस्कार दोस्तों खासतौर पर VS उन दोस्तों को समर्पित जो इस फील्ड में कुछ अच्छा करना चाहते हैं लेकिन उन्हें कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिलता है या फिर उनकी खबरों को उनके प्लेटफार्म पर किन्ही कारणों से जगह नहीं मिलती/ या दी जाती है, हम दोस्तो ने मिलकर एक पहल की है कि हर वह खबर जो आपके लिए महत्वपूर्ण है लेकिन किन्हीं कारणों से वह हर प्लेटफार्म पर जगह नहीं पाती VS उसे देश के अलग-अलग हिस्सों में फैले दोस्तों (पत्रकारो) के माध्यम से आप तक पहुंचाने की एक कोशिश कर रहा है । जिससे आप सूचित शिक्षित और जागरूक रहें।