Ticker

12/recent/ticker-posts

दिल्ली- जाफराबाद में दूसरे दिन भी हिंसक प्रदर्शन जारी, सीसीए समर्थक विरोधियों में हिंसक झड़प पेट्रोल पंप में लगाई आग पत्थरबाजी के साथ चली गोलियां, एक कांस्टेबल की मौत

 राजधानी- जाफराबाद  रविवार के हिंसक प्रदर्शन के बाद सोमवार को भी प्रदर्शनकारीयों के गुट आपस में भिड़े कई जगह पर पथराव आगजनी तो कहीं गोली चली,
राजधानी में सीसीए विरोधी व समर्थकों के गुटों ने अराजकता का माहौल पैदा कर जगह-जगह पत्थरबाजी व आगजनी की ऐसा हिंसक प्रदर्शन हुआ
जिसकी तस्वीरें  दिखा भी नहीं सकते, जाफराबाद भजनपुरा समेत दिल्ली के आधा दर्जन स्थानों पर हिंसक झड़ते हुए प्रदर्शनकारी खुलेआम फायरिंग व पत्थरबाजी करते रहे इस हिंसक झड़प में एक कांस्टेबल की भी मौत हो गई।
जानकार बताते हैं 1984 के बाद ऐसी हिंसक झड़प राजधानी में नहीं देखी गई
बता दे  स्थाई लोगों के मुताबिक यह हिंसक प्रदर्शन और विवाद के पीछे गहरी साजिश है।
 
बता दे रविवार को दिल्ली के जाफराबाद के मौजपुरा में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा के नेतृत्व में सीसीए के समर्थन में रैली निकली जिसके बाद मामला तनावपूर्ण हो गया दोनों तरफ से पत्थरबाजी हुई जिसके बाद आज दोनों गुट फिर आपस में भिड़ गए और देखते ही देखते दिल्ली का माहौल तनावपूर्ण हो गया।
सीसीए के विरोध में प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बताया जब तक इसे  सीसीए वापस नहीं हो जाता प्रदर्शन नहीं  हटेगा।
(इस मामले में जो हुआ उसे लिखा ही नहीं जा सकता तस्वीरें खुद पूरा वाकया बयां कर रही है)