इस बाबत संजय लोधी ने मामला दर्ज करवाया है।
( संजय लोधी द्वारा दर्ज कराई गई है फाई आर की कॉपी) कचहरी में अधिवक्ता पर हमले के मामले में वजीरगढ़ थाने में सुधीर यादव, आजम, दिलीप सिंह व जीतू यादव महामंत्री लखनऊ बार, अनुज यादव समेत करीब 10 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है।