Ticker

12/recent/ticker-posts

लखनऊ कचहरी में बम फटा, संयुक्त मंत्री संजय लोधी व अन्य वकील घायल, पुलिस फोर्स मौजूद

लखनऊ कचहरी परिसर में बमबारी एक बम फटा तीन जिंदा (हाथ गोलें) बम बरामद बार एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री संजय लोधी समेत अन्य वकील जख्मी।
 इस बाबत संजय लोधी ने मामला दर्ज करवाया है।
   ( संजय लोधी द्वारा दर्ज कराई गई है फाई आर की कॉपी)  कचहरी में अधिवक्ता पर हमले के मामले में वजीरगढ़ थाने में सुधीर यादव, आजम, दिलीप सिंह व जीतू यादव महामंत्री लखनऊ बार, अनुज यादव समेत करीब 10 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है।