Ticker

12/recent/ticker-posts

रायबरेली- नकल विहीन परीक्षा कराने की खुली पोल, कक्षा निरीक्षक कार्यमुक्त, जांच के आदेश

उत्तर प्रदेश- नकल विहीन परीक्षा की राह में रोड़ा बन रहे हैं सरकारी अध्यापक ताजा मामला रायबरेली जिले के डलमऊ विकासखंड का है जहां पर नकल करवाने के अजीबोगरीब रास्ते निकालने की कड़ी में डलमऊ ब्लॉक में ही तैनात शिक्षक संतोष यादव ने नकल करवाने के लिए अपने पिता के स्कूल में अपनी ड्यूटी  बतौर कक्षा निरीक्षक लगवा ली,  अपने पिता के किसान इंटर कॉलेज (बडे़रवा) में बतौर कक्षा निरीक्षक जब गुरु जी पधारे तो हड़कंप मच गया। पूरा मामला खुलने के बाद आला अधिकारियों ने कक्ष निरीक्षक को कार्यमुक्त कर पूरा मामला दबाने में जी जान लगा दी, जिस विभाग को मामले में कार्रवाई कर नकल विहीन परीक्षा करानी थी वहीं विभाग लीपापोती में जुट गया।

 पूरे मामले का खुलासा होने के बाद डीएम रायबरेली ने ट्वीट कर मामले में उपजिलाधिकारी डलमऊ द्वारा जांच करने का आश्वासन दिया है।
            (क्रेडिट-DM Raebareli Twitter account)