Ticker

12/recent/ticker-posts

भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम योगी आदित्यनाथ का प्रहार, ६ जिला विकास अधिकारी निलंबित

बीते 10 दिनों से लगातार सुबे की योगी आदित्यनाथ सरकार भ्रष्टाचार पर नकेल कसते हुए भ्रष्टाचारियों पर कड़ा प्रहार कर रही है  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार भ्रष्टाचारियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए कड़ा प्रहार कर रही है तो दूसरी तरफ भ्रष्टाचारियों के कुनबे में दहशत का माहौल है।
43.95 के वित्तीय अनियमितताओं में फंसे लोक निर्माण विभाग आलोक रमन को बर्खास्त कर,मुख्यमंत्री ग्राम विकास अधिकारी पद नियुक्ति के मामले में नियमों की अनदेखी करने के आरोप मे छ तत्कालीन जिला विकास अधिकारियों को निलंबित किया गया है जिनमें शाहजहांपुर के सतीश प्रसाद मिश्रा लखीमपुर खीरी के अरविंद कुमार कासगंज के एसएन श्रीवास्तव बदायूं  की अनिल कुमार सिद्धार्थनगर के राजेंद्र प्रसाद बलरामपुर के गिरीश कुमार पाठक के नाम शामिल हैं । इसके अतिरिक्त टीम परिवहन विभाग के अधिकारियों को भी निलंबित करने का आदेश जारी किया गया है। 
फरवरी महीने में 12 दिन के अंदर सरकार ने भ्रष्टाचारियों पर लगाम कसते हुए 25 से अधिक अधिक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है।