Ticker

12/recent/ticker-posts

दिल्ली- हजारों की भीड़ से बढ़ रहा संक्रमण का खतरा, 1000 बसें ऊंट के मुहॉ में जीरा, उचित कदम उठाकर ट्रेन चलये ट्रेन





आगर इस भीड़ मे एक भी संक्रमित हुआ, तो क्या होगा ? 
इस भीड़ मे पुरे देश के लोग है।




(तस्वीरें सब बोलती है, आनन्द विहार की ये तस्वीरें हर राज खोलती है।)

श्रीमान जी कुछ समय के लिए (मजबूर मजदूरों को सकुशल घर तक पहुंचे के लिए) ट्रेन खोलने का भी फैसला करिये। तकी लॉक डाउन सफाल हो सके, उसमें जरुरी चिकित्सा जॉच भी करवा दिजीए, एक कॉरेन्टाइन कोच भी हो। आगर कोई संदिग्ध केस हो तो उसकों एक आलग कोच में ले जाकर, आगले स्टेशन के पास के अस्पताल में भर्ती करने कि व्यावास्था की जा सके। बस से अच्धी व्यवस्था साबित हो सकती है। रेल व्यवस्था एक छन्नी का काम कर सकती है। बातचीत में दिल्ली के बॉर्डर पर खड़े मजदूरों ने बातया ना खाना है ना काम है,यहॉ रहकार भुखों मर जाएंगे, ऊपर से भीड़ में संक्रमण का खतरा है क्या करें ? घरवाले परेशन है।


श्रीमान जी कुछ सोचे, ट्रेन खेलने के बारे मे.........

(क्रेडिट- शो० मीडिया व मित्र)