Ticker

12/recent/ticker-posts

कोरोना वायरस पीडितों की संख्या 1140 के पार, 29 की मौत, 115 नए मामले, दिल्ली -यूपी बॉर्डर पूरी तरह सील किया गया।

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित  मरीजों की संख्या बढ़कर 1140 के पार हो गयी है। इस खतरनाक वायरस के 115 नए केस मामले सामने आने के साथ ही अब तक  5 नए मरीजों की मौत के साथ यह ऑकड़ा बड़कर 29 लोगों की मौत तक पहुंच गया है। बड़ती भीड़ को देखते हुऐ दिल्ली यूपी बॉर्डर अब पूरी तरह सील कर दिया गया है। जिसके साथ नोएडा गाजियाबाद सीमा के साथ  दिल्ली_ उत्तर प्रदेश पुलिस सीमा पर तैनात है। जो घरों से निकले मजदूरों को निकलते ही खाने-पीने के इंतजाम के बारे में समझाकर वापस लौटाने का काम कर रहे हैं।

 (दुसरी तरफ दुनिया कोरोना वायरस से जुझरही है। कुध ऑकड़े पढें)