लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों की 11 कमेटियां का गठन करते हुऐ सभी कमेटियों को अलग अलग काम की जिम्मेदारी देते हुए,
(उत्तर प्रदेश सरकार की रिलीज)
किसानों के लिए बडी़ राहत की घोषणा करते हुऐ लॉकडाउन में खाद-बीज की दुकानें खुली रहने के निर्देश दिये है।
खेती में लगे श्रमिकों को छूट देते हुए कृषि में निवेश करने वाली कंपनियों को भी इससे छूट देते हुए आपूर्ति करने वाले वाहनों को भी इससे छूट प्रदान की है।
(उत्तर प्रदेश सरकार की रिलीज)