रामायण (दूरदर्शन) पर सुबह 9 बजे के बाद कल दोपहर 12 व शाम 7 बजे से डीडी भारती पर महाभारत का पुनः प्रसारण किया जायेगा। बीआर चोपड़ा निर्देशित धारावाहिक महाभारत का भी पुनः प्रसारण दोपहर 12 व शाम 7 बजे से डीडी भारती पर शुरू किया जायेगा। यानी महाभारत' के रोज 2 एपिसोड दिखाए जायेंगे।वही रामायण निर्माता-निर्देशक रामानंद सागर द्वारा निर्देशित लोकप्रिय टीवी धारावाहिक का इस शनिवार से रामयण दूरदर्शन पर सुबह 9 बजे, रात 9 बजे व महाभारत का डीडी भारती पर दोबारा यानी पुनः प्रसारण शनीवार दोपहर १२ से शुरू होगा़, इन दोनों धारावाहिकों को लोग पूरे परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं।
नमस्कार दोस्तों खासतौर पर VS उन दोस्तों को समर्पित जो इस फील्ड में कुछ अच्छा करना चाहते हैं लेकिन उन्हें कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिलता है या फिर उनकी खबरों को उनके प्लेटफार्म पर किन्ही कारणों से जगह नहीं मिलती/ या दी जाती है, हम दोस्तो ने मिलकर एक पहल की है कि हर वह खबर जो आपके लिए महत्वपूर्ण है लेकिन किन्हीं कारणों से वह हर प्लेटफार्म पर जगह नहीं पाती VS उसे देश के अलग-अलग हिस्सों में फैले दोस्तों (पत्रकारो) के माध्यम से आप तक पहुंचाने की एक कोशिश कर रहा है । जिससे आप सूचित शिक्षित और जागरूक रहें।