Ticker

12/recent/ticker-posts

आज रात 12:00 बजे से गांव जिला समेत पूरा देश लॉक डाउन, जाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा संबोधन

प्रधानमंत्री ने  आज  12 बजे रात से पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉक डाउन किया.हर एक गली, हर एक गांव  देश के हर राज्य को,हर केंद्र शासित प्रदेश को, हर जिले, हर गांव, हर कस्बे, हर गली-मोहल्ले को अब lockdown किया जा रहा है: प्रधानमंत्री
देश में कोरोना वायरस भारत के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए आज रात 12:00 बजे से 3 सप्ताह तक पूरे देश लॉक डाउन यानी कि कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है। इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समझाते हुए बताया कि की जान है तो जहान है हमें इतिहातन सड़क पर नहीं निकलना चाहिए प्रधानमंत्री ने डॉक्टर नर्सों समेत इमरजेंसी सेवा दे रहे हर व्यक्ति का शुक्रिया अदा करते हुए मदद की अपील की उन्होंने समझाया किस तरह इस वायरस ने धीरे धीरे कर पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया अभी तक इसका इलाज नहीं खोजा जा सका है इससे बचने का केवल एक ही तरीका है कि इससे कैसे बचा जा सके जाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आखिर क्या-क्या कहा है।

 उन डॉक्टर्स,
उन नर्सेस,
पैरा-मेडिकल स्टाफ, pathologists के बारे में सोचिए,
जो इस महामारी से एक-एक जीवन को बचाने के लिए,
दिन रात अस्पताल में काम कर रहे हैं: PM

 साथियों,ये धैर्य और अनुशासन की घड़ी है। जब तक देश में lockdown की स्थिति है, हमें अपना संकल्प निभाना है,अपना वचन निभाना है: PM

 देश के हर राज्य को,हर केंद्र शासित प्रदेश को, हर जिले, हर गांव, हर कस्बे, हर गली-मोहल्ले को अब lockdown किया जा रहा है: प्रधानमंत्री

 उपाय क्या है, विकल्प क्या है? साथियों, कोरोना से निपटने के लिए उम्मीद की किरण, उन देशों से मिले अनुभव हैं जो कोरोना को कुछ हद तक नियंत्रित कर पाए: PM

 हिंदुस्तान को बचाने के लिए, हिंदुस्तान के हर नागरिक को बचाने के लिए आज रात 12 बजे से, घरों से बाहर निकलने पर, पूरी तरह पाबंदी लगाई जा रही है: PM

 हिंदुस्तान को बचाने के लिए, हिंदुस्तान के हर नागरिक को बचाने के लिए आज रात 12 बजे से, घरों से बाहर निकलने पर, पूरी तरह पाबंदी लगाई जा रही है: PM

 मुझे विश्वास है हर भारतीय संकट की इस घड़ी में सरकार के, स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करेगा।21 दिन का लॉकडाउन, लंबा समय है, लेकिन आपके जीवन की रक्षा के लिए, आपके परिवार की रक्षा के लिए, उतना ही महत्वपूर्ण है: PM

 मेरी आपसे प्रार्थना है कि आप इस समय देश में जहां भी हैं,वहीं रहें।अभी के हालात को देखते हुए,देश में ये लॉकडाउन 21 दिन का होगा: PM

 आज रात 12 बजे से पूरे देश में, ध्यान से सुनिएगा,पूरे देश में, आज रात 12 बजे से पूरे देश में, संपूर्ण Lockdown होने जा रहा है: PM

मुझे विश्वास है हर भारतीय संकट की इस घड़ी में सरकार के, स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करेगा। 21 दिन का लॉकडाउन, लंबा समय है, लेकिन आपके जीवन की रक्षा के लिए, आपके परिवार की रक्षा के लिए, उतना ही महत्वपूर्ण है:

लेकिन साथियों, ये भी ध्यान रखिए कि ऐसे समय में जाने-अनजाने कई बार अफवाहें भी फैलती हैं।मेरा आपसे आग्रह है कि किसी भी तरह की अफवाह और अंधविश्वास से बचें: PM

कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए, देश के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार ने आज 15 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया है: PM

निश्चित तौर पर इस #lockdown की एक आर्थिक कीमत देश को उठानी पड़ेगी, लेकिन एक-एक भारतीय के जीवन को बचाना इस समय मेरी, भारत सरकार की, देश की हर राज्य सरकार की, हर स्थानीय निकाय की,सबसे बड़ी प्राथमिकता है:  प्रधानमंत्री
आप अपने आस पास के पुलिसकर्मियों के बारे में सोचिए जो अपने घर परिवार की चिंता किए बिना, आपको बचाने के लिए दिन रात duty कर रहे हैं, और कई बार कुछ लोगों का गुस्सा भी झेल रहे हैं: PM

कोरोना वैश्विक महामारी से बनी स्थितियों के बीच, केंद्र और देशभर की राज्य सरकारें तेजी से काम कर रही है।रोजमर्रा की जिंदगी में लोगों को असुविधा न हो,इसके लिए निरंतर कोशिश कर रही हैं: PM

जान है तो जहाँ हैं- PM
उन डॉक्टर्स, उन नर्सेस, पैरा-मेडिकल स्टाफ,pathologists के बारे में सोचिए, जो इस महामारी से एक-एक जीवन को बचाने के लिए, दिन रात अस्पताल में काम कर रहे हैं: PM

हमें भी ये मानकर चलना चाहिए कि हमारे सामने यही एक मार्ग है-हमें घर से बाहर नहीं निकलना है।चाहे जो हो जाए,घर में ही रहना है: PM

सोचिए,पहले एक लाख लोग संक्रमित होने में 67 दिन लगे और फिर इसे 2 लाख लोगों तक पहुंचने में सिर्फ 11 दिन लगे।ये और भी भयावह है किदो लाख संक्रमित लोगों से तीन लाख लोगों तक ये बीमारी पहुंचने में सिर्फ चार दिन लगे: PM

सोचिए,पहले एक लाख लोग संक्रमित होने में 67 दिन लगे और फिर इसे 2 लाख लोगों तक पहुंचने में सिर्फ 11 दिन लगे।ये और भी भयावह है किदो लाख संक्रमित लोगों से तीन लाख लोगों तक ये बीमारी पहुंचने में सिर्फ चार दिन लगे: PM

साथियों, यही वजह है कि चीन,अमेरिका,फ्रांस, जर्मनी, स्पेन,इटली-ईरान जैसे देशों में जब कोरोना वायरस ने फैलना शुरू किया, तो हालात बेकाबू हो गए: PM

को- कोई
रो- रोड पर
ना- ना निकले !!
-प्रधानमंत्री

घर में रहें,घर में रहेंऔर एक ही काम करें कि अपने घर में रहें।साथियों,आज के फैसले ने, देशव्यापी लॉकडाउन ने आपके घर के दरवाजे पर एक लक्ष्मण रेखा खींच दी है: PM

आने वाले 21 दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो, कोरोना वायरस की संक्रमण सायकिल तोड़ने के लिए कम से कम 21 दिन का समय बहुत अहम है: PM

प्रधानमंत्री ने  आज  12 बजे रात से पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉक डाउन किया.हर एक गली, हर एक गांव  ,हर घर को लॉक डाउन करने को कहा है जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके।  पता एक बार पुनः देशवासियों से अपील कर कहना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री ने जिन बातों का पर ध्यान देने के लिए कहा है उन पर जरूर ध्यान दें इससे आपका कल्याण होगा और आप इस महामारी से लड़ने में अपना सहयोग कर अपना व अपने समाज का कल्याण करेंगे सड़क पर निकलकर किसी अन्य को खतरे में ना डालें किसी संक्रमित व्यक्ति को देखने छूने या लक्षण मिलने पर तत्काल हेल्पलाइन पर सूचित करें।