मध्य प्रदेश की सियासी उठापटक के बीच सुप्रीम कोर्ट ने बहुमत प्रस्ताव के मामले में फैसला दिया है कि बहुमत प्रस्ताव पर हाथ उठाकर मतदान हो और 20 मार्च यानी कि कल शाम 5:00 बजे तक बहुमत प्रस्ताव की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाए, मध्य प्रदेश सुप्रीम कोर्ट ने विधान सभा स्पीकर एनपी प्रजापति को फ्लोर टेस्ट के लिए कल विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का आदेश दिया, जस्टिस ने पूरे मामले में फैसला सुनाते हुए पूरी प्रक्रिया की लाइव स्ट्रीमिंग और वीडियो रिकॉर्डिंग कराने के निर्देश दिया है,(सियासत की संकेतिक तस्वीर)
इसी के साथ मध्य प्रदेश की सियासी उठापटक खत्म होने की संभावना है लेकिन सियासी जानकार बताते हैं बहुमत प्रशिक्षण के बाद सरकार बदलने के पूर्ण आसार है। संभव है कमलनाथ को सत्ता गंवानी पड़ जाए और पुनः मध्यप्रदेश में शिवराज का राज्याभिषेक हो जाए, खैर सिंधिया के जाने के बाद जो समीकरण बने हैं उससे कल पर्दा उठ जाने के आसार है।
इस मामले में जस्टिस हेमंत गुप्ता ने बागी विधायकों को विधानसभा आने पर कर्नाटक और मध्य प्रदेश की पुलिस से उन्हें सुरक्षा देने के निर्देश के साथ जरूरी इंतजाम करने के आदेश दिए हैं।