सीसीए विरोधी दंगाइयों के फोटो लगाने का मुद्दा अब सुप्रीम कोर्ट में है लेकिन अब इस मुद्दे को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाने लगी है ताजे मामले में समाजवादी नेता आईपी सिंह ने विवादित दंगाइयों के पोस्टर के जस्ट बगल में दो बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर जो कि अभी जेल में है, और भगवाधारी चिन्मयानंद के पोस्टर लगाकर सियासत की आग में घी डालने का काम किया है|
(राजधानी लखनऊ की सड़कों पर लगाई गई होल्डिंग)
(राजधानी लखनऊ की सड़कों पर लगाई गई होल्डिंग)
(समाजवादी नेता आरपी सिंह ने पोस्टर लगाते हुए लिखा इनसे रहें सावधान)
इस समय दंगाइयों की फोटो का मुद्दा गर्मी था कि समाजवादी नेता आरपी सिंह यह होर्डिंग लगाकर सियासत की आग में घी डालने का काम किया है बहरहाल उन्होंने इस होल्डिंग में अपने नाम के साथ समाजवादी पार्टी शब्द ही लिखा उन्होंने इसके साथ समाजवादी पार्टी के किसी बड़े नेता का नाम व फोटो नहीं प्रयोग किया है|
(आईपी सिंह ने विवादित पोस्ट लगाने के बाद ट्यूट कर होल्डिंग शेयर की)
उत्तर देश में इस समय होल्डिंग को लेकर राजनीति शुरू हो गई है योगी सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून यानी की सीसीए के विरोध में दंगा करने वाले दंगाइयों की तस्वीर चौराहे पर लगा रखी है इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तत्काल संज्ञान लेते हुए सरकार को होल्डिंग हटाने का आदेश दिया लेकिन सरकार ने दंगाइयों की तस्वीर हटाने के बजाय मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा दिया हालांकि हाईकोर्ट ने इसे निजता का हनन बताया था वही सरकार ने तर्क देते हुए सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ याचिका दायर कर दी है समाजवादी नेता की इस कारनामे व ट्वीट को सरकार के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है जानकार बताते हैं अगर दंगाइयों की तस्वीर लगाना निजता का हनन नहीं तो महिला विरोधी रेपिस्ट की तस्वीर लगाना भी निजता का हनन नहीं है| होल्डिंग में प्रदेश की राजनीति में पारा चंदा लगभग तय है लेकिन एक सियासत का खेल है समाजवादी नेता बीजेपी केन आरोपियों की तस्वीर लगाकर बीजेपी को अपने गिरेबान में झांकने को कह रहे हैं!
विवादित होल्डिंग को लेकर लोगों ने साधा समाजवादी पार्टी पर निशाना-
विवादित होल्डिंग लगाने के बाद लोगों ने इस पर सधी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि रही बात रेपिस्ट की तो समाजवादी पार्टी ने मंत्री गायत्री प्रजापति को रेप से बचाने के लिए हदें पार कर दी थी, पीड़िता को मंत्री पर केस दर्ज कराने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा वहीं इस मामले को लेकर ट्विटर पर लोग गेस्ट हाउस कांड और नेताजी के उस बयान को चटकारे लेकर दोहरा रहे हैं जिसमें नेता जी ने रेप केस को लेकर कहा था बच्चों से गलतियां हो जाती है ऐसे शर्मनाक बयान को लेकर समाजवादी पार्टी की कड़ी आलोचना हो रही है वहीं बीजेपी व समाजवादी समर्थक एक दूसरे को अपने अपने गिरेबान में झांकने के लिए कह रहे हैं!
इस मुद्दे पर जब आम लोगों से बात की तो उन्होंने बताया बेशक इस समय अपराध दर्ज हो रहे हैं लेकिन असलियत कुछ और है सपा शासन में ऐसे मामले थानों में दर्ज ही नहीं किए जाते थे आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती थी उससे बेहतर यह सरकार है जिसमें आरोपी कोई भी हो तत्काल सलाखों के पीछे चला जाता हैl