Ticker

12/recent/ticker-posts

मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम, त्रिपाल से नए आसन पर विराजमान, सीएम योगी ने भव्य मंदिर निर्माण के लिए ₹11 लाख का चेक भेंट किया।

राम जन्म भुमि- चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम को आज त्रिपाल से चॉदी के नए आसन पर विधि विधान से  विराजमान करया गया। इस में नए आसन पर विराजमान श्री रामलला जी की विधि विधन से आरती-पूजन आर्चना कर सीएम योगी ने भव्य मंदिर निर्माण के लिए  ₹11 लाख का चेक भेंट किया है।