देश में बढ़ते कोरोना के कहर के चलते उत्तर प्रदेश में आज महामारी घोषित कर दी गई है, इसके बाद बीसीसीआई ने कदम उठाते हुए लखनऊ के ईकाना स्टेडियम होने वाले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैच को रद्द करते हुए कोलकाता में होने वाली सीरीज को भी स्थगित कर दिया है इससे पहले बिना दर्शकों के मैच कराने का फैसला किया गया था।
नमस्कार दोस्तों खासतौर पर VS उन दोस्तों को समर्पित जो इस फील्ड में कुछ अच्छा करना चाहते हैं लेकिन उन्हें कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिलता है या फिर उनकी खबरों को उनके प्लेटफार्म पर किन्ही कारणों से जगह नहीं मिलती/ या दी जाती है, हम दोस्तो ने मिलकर एक पहल की है कि हर वह खबर जो आपके लिए महत्वपूर्ण है लेकिन किन्हीं कारणों से वह हर प्लेटफार्म पर जगह नहीं पाती VS उसे देश के अलग-अलग हिस्सों में फैले दोस्तों (पत्रकारो) के माध्यम से आप तक पहुंचाने की एक कोशिश कर रहा है । जिससे आप सूचित शिक्षित और जागरूक रहें।