सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत युवक ने विकास कार्यों की जानकारी मांगी ग्राम प्रधान व गुर्गों ने घर में घुसकर युवक से मारपीट पुलिस ने नहीं की अभी तक कोई कार्रवाई।
(प्रधान उसके गुर्गो द्वारा आरटीआई मांगने वाले से मारपीट करते हुए वीडियो)फतेहपुर- ग्राम सभा के विकास कार्यों की जानकारी के लिए युवक ने आरटीआई डाली आरटीआई का पता लगने के बाद ग्राम प्रधान व उसके गुर्गों को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने सरेराह युवक के घर में घुसकर उसके व परिजनों के साथ मारपीट की यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के कशमीरी गांव का है।
क्रेडिट Ajai Bhadauria