Ticker

12/recent/ticker-posts

22 अप्रैल विश्व पृथ्वी दिवस, मणिप्राण फुलवारी संगठन की अनोखी पहल, वृक्षारोपण कर फोटो भेजने वालों को सम्मानित किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश- पृथ्वी को हरा भरा प्रदूषण मुक्त बनाने व प्राकृतिक धरोहर के संरक्षण हेतु मणिप्राण संगठन में एक अनोखी पहल की शुरुआत की है जिसमें संगठन द्वारा देश के लोगों से अनुरोध किया गया है कि वह 22 अप्रैल को अपने घर जमीन या सार्वजनिक स्थानों पर पंचवटी वाले (बरगद गूलर पीपर पकड़िया) जैसे वो पांच पौधे जो प्रकृति के लिए लाभदायक है। वैसे कोई एक या एक से अधिक पौधा लगाकर प्राकृतिक संरक्षण में सहयोग कर अपनी फोटो मणिप्राण फुलवारी संगठन को भेज सकता है।
इस संगठन की अध्यक्ष मंशुभाई ने बताया जो लोग वृक्षारोपण कर अपनी फोटो नाम पति को उनके व्हाट्सएप या ईमेल पर भेजेंगे उन्हें मणिप्राण फुलवारी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत सम्मानित किया जाएगा।
वही मणिप्राण फुलवारी संगठन के अध्यक्ष ने बताया कि  पृथ्वी को हरा भरा-प्रदूषण मुक्त बनाने एंव प्रकृतिक धरोहर को संरक्षण प्रदान करने हेतु मणिप्राण संगठन समाज एंव देश के लोगों से अनुरोध करता है ,कि वो २२ अप्रैल को अपने घर , जमीन अथवा सार्वजनिक स्थानों पर पंचवटी पौधें(बरगद, गूलर, पीपल, पाकड़,...) जैसे विशालकाय पौधों मे से कोई एक पौध  रोपित करते है, तो उन्हें मणिप्राण फुलवारी एंव वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत सम्मानित किया जायेगा | पौध रोपित करते समय का फोटो ,अपने नाम पते और स्थान के साथ वाट्साप अथवा ई-मेल पर भेज दे |

 मणिप्राण फुलवारी एंव वृक्षारोपण कार्यक्रम
अध्यक:-  मंशूभाई  व्हाट्सएप नंबर 9795005126  ईमेल एड्रेस Manipran.org@gmail.com