Ticker

12/recent/ticker-posts

बुलंदशहर- मंदिर परिसर में सो रहे दो साधुओं की निर्मम हत्या, आरोपी हिरासत में

उत्तर प्रदेश- बुलंदशहर से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है

यहां मंदिर परिसर में सो रहे दो साधुओं की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई, बता दे पूरी वारदात में गांव के एक नशेड़ी शख्स का नाम आया है जो लंबे समय से भांग के नशे का आदी है जिसे पकड़ कर ग्रामीणों ने शक के आधार पर पुलिस को सौंपा दिया है। जिस समय ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ा वह उस समय भी समय भांग के नशे में चूर था,पूरे मामले में शक जताते हुए ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ कर उसकी धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया है,
मौके पर पहुंची फौजी टीम ने साक्ष्य जुटाने शुरू करते हुए आरोपी को हिरासत में भेज दिया है, बता दे आरोपी पर विगत 2 दिन पहले साधुओं का चिमटा चुराने का आरोप लगा था, जिसको लेकर आरोपी और साधुओं के बीच विवाद भी हुआ था वहीं सोमवार रात बुलंदशहर के अनुपशहर कोतवाली इलाके के पगोना गांव के शिव मंदिर परिसर सो रहे दो साधु 35 वर्षीय सेवादास व 55 वर्षीय साधु जगनदास की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई,

सोमवार रात घटी घटना के बाद मंगलवार सुबह जब ग्रामीण मंदिर परिसर पहुंचे तो, वे साधुओं की खून से लथपथ लाश देखकर संन्न रहा गए देखते ही देखते गांव में सन्नाटा पसर गया,

मंदिर परिसर के बाहर लोगों की सैकड़ों की संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई,
बुलंदशहर के एसएसपी संतोष सिंह के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि कुछ दिन पहले आरोपी ने साधु से एक चिमटा छीन लिया था जिसके बाद साधु ने उसे डांटा था जिससे नाराज हो (साधुओं को देख लेने की धमकी दी थी) इसलिए आरोपी ने साधुओं की हत्या कर दी फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है,

सूत्रों के मुताबिक घटना के बाद ग्रामीणों ने एक शख्स पर शक जाहिर करते हुए पिटाई शुरू कर दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने आरोपी को हिरासत में ले लिया, (बता दे इसी नशेड़ी शख्स से 2 दिन पहले साधुओं का विवाद हुआ था क्योंकि इसने साधुओं का चिमटा चुराया था साधुओं ने से डाटा भी था) पूरे मामले में पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से जांच करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पूरे मामले में पुलिस वैधानिक कार्रवाई करते हुए फॉरेंसिक जात के साथ पूरे मामले की जांच कर रही है जांच में क्या आता है उस पर नजर रहेगी,

(vshindinews सभी से अपील करता है ऐसी संवेदनशील घटनाओं को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश बिल्कुल ना करें, मामले में जो भी दोषी होगा उस पर जांच के बाद सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी)