Ticker

12/recent/ticker-posts

कानपुर- जमातीयों के बाद भाजपा नेता ने कि डाक्टर से अभद्रता, पुलिस ने नहीं दर्ज की एफ आई आर

उत्तर प्रदेश- कानपुर में जमातीयों द्वारा डॉक्टर से बदसलूकी के बाद अब भाजपा नेता अनूप चंद्र अवस्थी द्वारा डॉक्टर के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आ रहा है
                       (पुलिस डॉक्टर की जुबानी)
पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि वह दवा देने गये हुऐ थे। तभी अवस्थी ने बदसलूकी कर गाली देते हुए उसके कपड़े फाड़े वह उसके बेटे से भी बदसलूकी की।
 जब वो थाने में एफ आई आर दर्ज कराने गए तो पुलिस ने भाजपा नेता के दबाव में f.i.r. नहीं दर्ज की। हालांकि पुलिस अपनी कुछ और कहानी बयां कर रही है
                     (पुलिस द्वारा बताई गई कहानी)
    (पुलिस द्वारा एफ आई आर न दर्ज करने के बाद पीड़ित डॉक्टर द्वारा ऑनलाइन f.i.r. दर्ज कराने की कॉपी)
बता दे पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया कि थाने में दबाव के बाद उसकी एफ आई आर नहीं दर्ज की गई ऑनलाइन एफ आई आर दर्ज की। इस समय सोशल मीडिया पर श्रीधर का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।

आखिर कब बदसलूकी अभद्रता मारपीट करने वाले नेता के खिलाफ मामला दर्ज कर उस पर कब कार्रवाई की जाएगी ?आखिर किस का संरक्षण प्राप्त है इस राजनेता को जो f.i.r. और कार्रवाई से भी अब तक बचा हुआ है ?
 आखिर पुलिस ने मामले को गुमराह करने की कोशिश क्यों की क्यों f.i.r. नहीं दर्ज की गई थी ?