उत्तर प्रदेश- कोरोना वायरस के संदिग्धों की तलाश में जुटी टीम पर उपद्रवियों के गुट ने हमला कर दिया इस हमले में आईपीएस अभिषेक वर्मा जख्मी हो गए जबकि पुलिस चौकी को फूंकने की कोशिश की,
बता दे पुलिस टीम लॉक डाउन तोड़ने की कोशिश करते उपद्रवीयों को रोकने गई थी इसी समय उपद्रवीयों की टीम ने पुलिस पर हमला करते हुए चौकी फुकने की कोशिश, जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उपद्रवियों को खंडेलते हुए 1 दर्जन से अधिक उपद्रवीयों को गिरफ्तार कर लिया है।
अपडेट-
बरेली चौकी फूकने के प्रयास का मामला पुलिस ने 8 महिलाओं समेत 45 लोगों को हिरासत में लिया इज्जतनगर चौकी बैरियर एक का मामला घटनाक्रम के तार से तार जोड़ने में जुटी पुलिस।